Kanpur election: सीसामाऊ उपचुनाव में बुधवार को हुए मतदान के बाद शनिवार को गल्लामंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच 14 टेबल पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई।
सब पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई इसके पश्चात स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकल कर मतगणना टेबल पर ले जाया गया गिनती के शुरुआती दौर में सपा प्रत्याशी आगे चल रही है।
ई वी एम के पहले राउंड में सपा प्रत्यासी नसीम सोलंकी को मिले 4684 वोट
वहीं भाजपा प्रत्यासी सुरेश अवस्थी को मिले 2333 वोट।
बाबा आनंदेश्वर के दर्शन कर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पहुंचे गल्लामंडी।
https://parpanch.com/kanpur-uzbekistan-cricket-team-will-play-matches-in-kanpur-on-26-and-27/