Saturday, December 14, 2024
HomeKanpur NewsKanpur : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बोले डीएम आई आई...

Kanpur : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बोले डीएम आई आई टी से गोल चौराहे तक बनाए स्मार्ट रोड

Share

Kanpur ।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में गत बैठक में राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर परिचर्चा हुई।
उपरोक्त बैठक में 08 प्रमुख बिन्दुओं पर जिलाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा चर्चा की गयी ।इसके अलावा आई०आई०टी० से गोल चौराहा तक स्मार्ट रोड बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग से विधुत लाइनों/टेलिफोन लाइनों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी बॉक्स बनाये जाये।

#kanpur

ये भी दिए निर्देश:-
अति व्यस्ततम् एवं लाइफ लाइन कानपुर कही जाने वाली आई०आई०टी० से गोल चौराहे तक मार्ग(रा०मा०-91) को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये ।आई०आई०टी० मार्ग को अधिकतम चौड़ा करने एवं लाईटिंग व्यवस्था के साथ तत्काल आगणन गठित करने के निर्देश दिये गये ।

कानपुर-हमीरपुर सागर मार्ग पर अवैध भौरंग ढुलाई करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर अवैध मौरंग ढुलाई को पूर्ण रूप से बंद कराये हेतु भू-गर्भ जल विभाग एवं विद्युत विभाग आपसी समन्वय कर अवैध मौरंग घुलाई को बंद कराये जाने के निर्देश दिये गये।कानपुर-हमीरपुर-सागर राज्यमार्ग में आपातकालीन नं0 के प्रदर्शन हेतु लगवाए साइनबोर्ड, येलो लाइन एवं अन्य साइनबोर्ड को अधिशासी अभियंता, प्रा0खं0, लोक निर्माण विभाग सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

सड़क सुरक्षा संबंधी अपेक्षित कार्य न कराए जाने के कारण परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. को चेतावनी देते हुए इन कार्यों में वित्तीय वर्ष में किए गए व्यय के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

https://parpanch.com/kanpur-election-officers-should-go-to-the-divisions-and-conduct-elections-with-consensus

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now