Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में बुधवार को केसीए ब्लू ने केसीए पिंक एकादश को पांच विकेट से हराया। जीत में बल्ले और गेंद से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दिव्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए पिंक ने बल्लेेबाजी करते हुए 35 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाए। टीम से प्रियांशी सिंह ने 60 रन, कप्तान बबिता यादव ने 45 रन व नेहा वर्मा ने 36 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में एंजलीना वर्मा ने दो, अदिति अग्रवाल, सिया व दिव्या ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए केसीए ब्लू ने 34.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मैच जीता। जीत में दिव्या ने नाबाद 31 रन, कप्तान तृप्ति सिंह ने 30 रन, अनन्या ने 27, अपूर्वा और अंजली ने 26-26 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में दीक्षा पांडे ने चार, दिव्यांशी आर्या ने एक विकेट अपने नाम किया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


