गोवा,कोटा राजस्थान,कालीकट,एजी यूनि.कोट्टायम ने जीते मुकाबले
Kanpur ।ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल पुरुष चैंपियनशिप का शुभारंभ बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। इसमें 32 टीमों के 750 से अधिक खिलाड़ी भाग लिया। प्रतियोगिता का ग्रीनपार्क स्टेडियम के साथ-साथ आईआईटी ग्राउंड, मेडिकल कॉलेज ग्राउंड, डीपीएस आजाद नगर ग्राउंड पर खेली जा रही है। पहले दिन सात मुकाबले खेले गए।

आईआईटी फुटबॉल मैदान पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी,मुख्य अतिथि ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के सचिव डॉ. बलजीत सिंह,अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी डॉ.रोहित सक्सेना,रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रो. नीरज सिंह व विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया।

बच्चों ने योग के अद्धुत आसनों का प्रदर्शन किया। संचालन डॉ. रामकिशोर ने किया। इस मौके पर क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडे, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ.आशीष कटियार,डॉ. सौरभ तिवारी, शिवा यादव, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।पहले दिन के परिणाम :-पहला मैच पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और आईआईएमटी मेरठ के बीच मैच ड्रा रहा।

दूसरे मैच में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने सोमाया मुंबई को 3-2 से पराजित किया। तीसरे मैच में गोवा ने एएमयू, अलीगढ़ को 7-1 से करारी मात दी। चौथे मैच में कोटा राजस्थान ने लनिपे ग्वालियर को 1-0 से हराया। पांचवें मैच में कालीकट ने मणिपुर को 4-0 से करारी शिख्स्त दी। छठवें मैच में एजी यूनि. कोट्टायम ने नागालैंड को 4-2 से मात दी। आठवें मैच में जॉय यूनिवसिर्टी ने एडमंड्स बंगाल यूनिवसिर्टी को 3-0 से पराजित किया।