Kanpur।।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रविवार को केसीए संडे लीग में चार मुकाबले खेले गए। इसमें क्रेजी, मयूर, स्पार्क और 16 टू 60 एकादश ने अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। सप्रू मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में आरआरआर वारियर्स एकादश ने 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में क्रेजी रेंजर्स एकादश ने लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर 20.2 ओवर में हासिल कर लिया।
इसमें अभिषेक ने 106 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। लीग का दूसरा मुकाबला साउथ मैदान में खेला गया। इसमें पटेल एकादश के 186 रनों के जवाब में मयूर एकादश ने लक्ष्य को रौनक के 85 और मो. सैफ के 59 रन के बदौलत दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। राष्ट्रीय यूथ मैदान में खेले गए तीसरे मुकाबले में मेटाडोर एकादश के 178 रनों के जवाब में स्पार्क एकादश ने दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। लीग के अंतिम मुकाबले में 16 टू 60 एकादश के नौ विकेट पर 233 रनों के जवाब में डैम चाजर्स एकादश 28.3 ओवर में 195 रन ही बना सकी।