Monday, December 9, 2024
HomeKanpur NewsKanpur: डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव (ग्लोबल ओडिसी) में...

Kanpur: डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव (ग्लोबल ओडिसी) में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Share

Kanpur: डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, सिविल लाइन्स का वार्षिकोत्सव (ग्लोबल ओडिसी) दिनांक 20/11/2024 को श्री रागेन्द्र स्वरूप प्रेक्षागृह में अत्यन्त हर्ष एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया।

उत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुश्री सौम्या पाण्डेय (एडीशनल लेबर कमिश्नर, कानपुर) एवं सुश्री आकांक्षा स्वरूप (संयुक्त सचिव) के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

किण्डर वर्ल्ड के नन्हे-मुन्नों ने विभिन्न नृत्य शैलियों, पासामेजा, पॉलियाना, एल्विरा, सालसा एवं जंगल थीम पर अपनी मनमोहक भाव भगिमाओं से दर्शकों को मन्त्र-मुग्ध कर दिया।

नृत्य कला एक ऐसी अलौकिक विधा है जो नर्तक एवं दर्शक दोनो को आनन्दलीक का विचरण कराती है। ऐसा ही समां बंध गया, जब प्राइमरी स्कूल के नौनिहाल मंत्र पर चिरके। उनकी नृत्य प्रस्तुतियों में बंजारन बीट्स, ट्राइबल, पंजाबी एवं अरेबियन आदि प्रमुख थे।

मिडिल स्कूल के ब्राजीलियन फोक, रोबोटिक आदि नृत्य आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। अंग्रेजी नाटक क्रिसमस कैरेल’ ने जहाँ दर्शकों को अभिभूत किया वहीं हिन्दी नाटक ‘अन्धेर नगरी को भी खूब सराहना मिली। विद्यालय के ‘रॉक बैण्ड’ ने दर्शक दीर्घा में बैठे सभी अतिथियों को झूमने के लिए विवश कर दिया।

स्कूल क्वायर द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया एवं करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला जोसेफ के निरन्तर उत्साहित करने एवं प्रेरणा प्रदान करने के फलस्वरूप सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अतिरिक्त डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ० अलक्षेन्द्र स्वरूप, संयुक्त सचिव सुश्री आकांक्षा स्वरूप, श्रीमती मिनी स्वरूप, श्रीमती नेहा स्वरूप, डॉ० सुषमा मण्डल, श्रीमती अंजली बाजपेई, श्रीमती पूर्णिमा दास उपस्थित रही।

https://parpanch.com/kanpur-sanatan-yatra-started-from-motijheel-under-the-leadership-of-devki-nandan-thakur/

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Panipat : पीएम मोदी ने लांच की ‘बीमा सखी योजना, ग्रामीण महिलाओं को बनाएगी आत्मनिर्भर

Panipat। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी योजना लांच की। यह योजना खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं के लिए तैयार...