Kanpur।प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 13 से 16 फरवरी तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी, इसके लिए टीम का ट्रायल के बाद चयन हुआ। चयनित खिलाड़ियों की घोषणा सोमवार को हुई। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी।
टीम को बॉक्सिंग एसोसिएशन के संकल्प दीक्षित, भगवान दीन,अविनाश, आशीष शर्मा, गौरव, मनीष, कोच अल्पना शर्मा ने प्रतियोगिता के लिए शुभकामनांए दी।चयनित खिलाड़ी- मुसेब, अंशुमन, जयश, मुकुंद, प्रखर, मयंक,प्रवीण, मनु प्रताप सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, शौर्य कपूर, अभिषेक यादव, अवि कश्यप, अनिरुद्व शुक्ला शामिल है।