Saturday, January 25, 2025
HomeकानपुरKanpur : विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

Kanpur : विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

Kanpur । सीसामऊ से विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने पर देर रात थाने पर जमकर हंगामा हुआ। सपा नेताओं का कहना था कि पुलिस धमकी देने वाले को गिरफ्तार करें। इधर पुलिस ने विधायक को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी। देर रात भाजपा नेता को उसके घर से गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम पहुंची। लेकिन इसके पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने परिवार वालों को सलाह दी कि हाजिर करवा दो। नहीं पुलिस कड़ाई से पेश आएगी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की ।
  बीते गुरुवार को सपा विधायक नसीम सोलंकी और अपने आप को भाजपा नेता बताने वाला धीरज चड्ढा के बीच बहस हुई थी। फोन पर हुई बहस में दोनों तरफ से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया। धीरज चड्ढा ने कहा कि कोर्ट से आपको नोटिस गया है। इसके बाद भी आप हाजिर नहीं हो रही है। आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा है। इस पर नसीम सोलंकी ने कहा कि बहुत जगह पर अलाव जल रहा है तो सामने से आवाज आती है कि आपके घर में जल रहा है क्या?

 

अलाव जलाने को लेकर हुई बहस

विधायक नसीम सोलंकी ने पूछा कि अलाव कहां जलवाना है यह बताओ? इस पर सामने से आवाज आती है तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है, मंदिर क्यों गई? अब विधायक बन गई हो तो अलाव जलवाओ। विधायक निधि से क्या अपने घर में अलाव जला रही? इस पर आवाज आती है कि अलाव नहीं तुम्हारी चिता जलवा दें बेवकूफ आदमी।

विनायकपुर से हुए गिरफ्तार

विधायक और भाजपा नेता के बीच हुई हॉट टॉक को लेकर सपा में जबरदस्त आक्रोश दिखा। स्वरूपनगर थाने पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा किया और धीरज चड्ढा की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने धीरज चड्ढा की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी और उसे विनायकपुर से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने रात में कई जगह छापामारी की है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...