Kanpur। खेल निदेशालय यूपी की ओर से सीनियर महिला अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता में पांचवें दिन शुक्रवार को चार क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें बनारस, आगरा, मेरठ व आजमगढ़ ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहला क्वार्टर फाइनल मैच मेरठ व लखनऊ के बीच खेला गया। इसमें पहले हाफ में दोनों की टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और स्कोर एक-एक गोल पर ठहरा। जबकि, दूसरे हॉफ मेरठ ने दमदार खेल दिखाते हुए लखनऊ पर एक के बाद एक गोल कर 3-1 से पराजित किया। जीत मे मेरठ के लिए मानसी, वंशिका व नेहा ने एक-एक गोल किए, तो लखनऊ से एकमात्र गोल अर्पिता ने किया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में वाराणसी ने प्रयागराज को एकतरफा मुकाबले में अपने शानदार खेल से 7-0 से पराजित कर प्रतियोगिता से बाहर किया। जीत में वाराणसी की ओर से अर्मिता ने तीन, कोमल ने दो, मोहिनी व खुशी ने एक-एक गोल दागा। तीसरा क्वार्टरफाइनल मैच आजमगढ़ और गोरखपुर के बीच खेला गया। इसमें आजमगढ़ ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर को 2-0 से पराजित किया। जीत में आजमगढ़ की ओर से प्रीती व प्रिया ने एक-एक गोल किया। दिन का अंतिम क्वार्टरफाइनल मैच मेजबान कानपुर व आगरा के बीच खेला गया।
इसमें आगरा के खिलाड़ियों ने एक से बाद एक गोल करते हुए कानपुर को चारो खाने चित करते हुए 5-0 से करारी शिख्स्त दी। आगरा के लिए नैंसी ने तीन, संजना व श्रुति ने एक-एक गोल किया। मैच में रेफरी की भूमिका राशिद अहमद, इफि्तखार खान, सपना झा, रेनू ने अदा की।