Kanpur । कानपुर विकास प्राधिकरण की शताब्दी नगर क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-10 प्रतियोगिता में शुक्रवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में अरावली भवन ने केडीए को सात विकेट में मात दी। दूसरे मैच में शिवालिक भवन ने हिमगिरी भवन को 56 रन से हराया। तीसरे मैच में हिमगिरी भवन ने केडीए को 40 रन से पराजित किया।
शताब्दीनगर क्रिकेट स्टेडियम में पहले मैच में केडीए ने 12 ओवर में नौ विकेट पर 57 रन बनाए। कप्तान नीरज दीक्षित ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, तो गेंदबाजों में सुमित यादव में तीन, शिवम ने दो को आउट किया। जवाब में अरावली भवन ने 5.4 ओवर में तीन विकेट पर 63 रन बनाकर मैच जीता। जीत में प्रतीक ने 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नीरज दीक्षित ने दो को आउट किया। मैन ऑफ द मैच सुमित रहे। दूसरे मैच में शिवालिक भवन ने 12 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन बनाए। इसमें मनीष ने 41 रन बनाए, तो गेदवानी में शिवम ने तीन, अतुल व सागर ने दो-दो को आउट किया। जवाब में हिमगिरी भवन ने 11 ओवर में 63 पर ऑलआउट हो गई। राज ने सर्वाधिक 15 रन बनाए, तो गेंदबाजों में दादा ने तीन, डैनी व अजय ने दो-दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच दादा को चुना गया। तीसरे मैच में हिमगिरी भवन ने 12 ओवर में सात विकेट पर 110 रन बनाए। इसमें राम और शिवम ने 31-31 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में फराज व रवि यादव ने दो-दो को आउट किया। जवाब में केडीए कम्प्यूटर को पूरी टीम 11 ओवर में 70 रन पर सिमट गई। आदर्श ने सर्वाधिक 21 रन बनाए तो गेंदबाजी अतुल ने तीन, शिवम व चंदन दीक्षित ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच शिवम को चुना गया