Kanpur । डा.वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट में सोमवार को दो दिवसीय अंतर सीआईएससीई यूपी रीजनल बालक व बालिका वर्ग कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के दस रीजन के 252 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीशनल डीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर साउथ जोन कोआर्डिनेटर फादर थॉमस व नार्थ जोन कोआर्डिनेटर वनिता मेहरोत्रा, प्रधानाचार्या डा.सुषमा मंडल, आबजर्वर सुनील शुक्ला व विजय कुमार मौजूद रहे। पहले दिन हुए मुकाबलों में 24 से 26 भार वर्ग में आराध्या ने पहला हासिल किया।
26-30 भार वर्ग में अवनी को पहला, प्राणवी शर्मा को दूसरा, लव्या यादव को तीसरा स्थान मिला। 30-34 भार वर्ग में मुख्तिखा झा ने पहला, लक्ष्यिका झा ने दूसरा, आराध्या गुप्ता ने तीसरा, 34-38 भार वर्ग में ख्याति गिरी ने पहला, दीक्षा ने दूसरा, पाविका झुनझुनवाला ने तीसरा, 38-42 भार वर्ग में अदिति विश्वकर्मा ने पहला, प्लक्षा सिंह ने दूसरा, राधिका तिवारी ने तीसरा, 42-46 भार वर्ग में मानवी जैन ने पहला, सताक्षी शर्मा ने दूसरा, धृति महाजन ने तीसरा, 46-50 भार वर्ग में वैष्णवी शर्मा ने पहला, समृद्धि दीक्षित ने दूसरा तथा प्रिशा चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया।