Saturday, April 19, 2025
HomeकानपुरKanpur : सड़क हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन बंद कराया...

Kanpur : सड़क हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन बंद कराया नारामऊ में 6 लेन का कट

Kanpur । नारामऊ में मंगलवार को हाइवे पर कट पर हुई दुर्घटना के मद्देनजर जिलाधिकारी ने 6 लेन जीटी रोड पर नारामऊ के पास कट होने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टीम भेज कर कट को तत्काल बंद करा दिया गया ।

जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से यह पता चला कि जनपद में नारामऊ के पास कट होने की वजह से कई दुर्घटनाएं हुई , जिसमें कई लोग हताहत हो चुके हैं। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त( यातायात) आकांक्षा पांडेय और अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड, लो. नि. वि. अनूप मिश्रा को मौके पर भेज कर उक्त कट को आगामी तीन माह के लिए बंद कर दिया गया हैl

अभी यह कार्रवाई तात्कालिक रूप से की गई है, जबकि इन समस्याओं के निराकरण हेतु दीर्घकालिक उपाय किए जाने पर मंथन किया जा रहा है| शीघ्र ही, जनपद के सभी 20 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे|

जनपद के 20 ब्लैक स्पॉट चिन्हित:-

गुजैनी बाईपास
(एनएचएआई),नौबस्ता चौराहा कट
(एनएचएआई),यशोदा नगर चौराहा
(एनएचएआई),बर्रा बाईपास
(एनएचएआई),नारामऊ (एनएचएआई)रामपुर दुर्गा मंदिर(एनएचएआई),
शंभुआ पुल (एनएचएआई),हड़हा पुल (एनएचएआई),कनौजिया पेट्रोल पंप (एनएचएआई),किसान नगर (एनएचएआई),भौंती (एनएचएआई),ब्रह्म देवमंदिर (एनएचएआई)

#kanpur,दादा नगर, विजय नगर, फजलगंज, बीओबी चौराहा, शनिदेव मंदिर, फजलगंज जूट मिल चौराहा (पीडब्ल्यूडी), विजय नगर, दादा नगर ढाल (पीडब्ल्यूडी),राहा गांव ढाबा के पास(पीडब्ल्यूडी),परास मोड़ के पास(पीडब्ल्यूडी)नौरंगा चौराहे के पास(पीडब्ल्यूडी),जहानाबाद बिल्लू ढाहा के पास रोड (पीडब्ल्यूडी),कुआं खेड़ा जवाहर नाला के पास रोड (पीडब्ल्यूडी)
पनकी पड़ाव के पास (पीडब्ल्यूडी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...