Kanpur । S N SEN B.V.P.G. कॉलेज में अंबेडकर जयंती पर नुक्कड़ नाटिका का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , के द्वारा मंगलवार को NSS इंचार्ज डॉ. श्वेता रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य प्रोफेसर सुमन के द्वारा माल्यार्पण तथा शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा पुष्प अर्पित किए गया ।
नुक्कड़ नाटिका का विषय मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूकता रहा । इस अवसर पर डॉ. निशि प्रकाश, डॉ. रेखा चौबे ,डॉ. निशा वर्मा , डॉ. किरण, प्रेस प्रभारी डॉक्टर प्रीति सिंह व अन्य शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी उपस्थित हुएअनुसूचिका एवं तथा कर्मचारी उपस्थित हुए। नाटक में अदिति, दिव्यांशी, नंदीका, कोमल, सिमरन, शताक्षी , आयुषी ,अंशिका, मेहविश, मंतशा, हुमऐरा, भूमि द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गया और कार्यक्रम को सफल बनाया।