Kanpur । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उन्हें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) से संबंधित नियमों और प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह पुनरीक्षण अभियान लगभग 22 वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है। 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक तैयारियाँ और प्रपत्र मुद्रण होंगे। 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित करेंगे। 9 दिसम्बर को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होगी और 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंट सक्रिय करने और मतदाताओं को प्रपत्र भरने में सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम इसमें शामिल होना आवश्यक है।
बैठक में भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा, माकपा, अपना दल (एस), आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


