Kanpur: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों के लिए अंतर-महाविद्यालयीय हैण्डबॉल (महिला) ट्रायल प्रतियोगिता रविवार को सेठ मोतीलाल खेड़िया स्कूल में हुई।
एसएन सेन बालिका महाविद्यालय की ओर से कराई गई इस ट्रायल प्रतियोगिता में कानपुर नगर से पांच महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 21 खिलाड़ियों का चयन किया गया। कानपुर हैंडबाॅल एसोसिएशन से रेफरी की भूमिका अनुज, हरप्रीत, अनुराग ने अदा की।
चयनित खिलाड़ियों का एक सप्ताह का कैंप लगाया जाएगा, फिर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की महिला हैंडबॉल टीम का चयन किया जाएगा। जो नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यह जानकारी एसएन सेन बालिका महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुमन ने दी। प्रो. प्रीति पांडेय की देखरेख में पूरा ट्रायल हुआ।
चयनित खिलाड़ियों के नाम है
आरती देवी, दिव्यांशी सिंह, अनामिका कुमारी, आरोही द्विवेदी, दीक्षा कुमारी, दिव्या सिंह, अंकित यादव, आराध्या यादव, प्रीति सिंह, नित्या, मुस्कान गौतम, अंजलि, निशाविश्वकर्मा, रागिनी गिरी, नैंसी वर्मा, निशा, दीपिका कुमारी, स्वाति, प्रिया,
दीशिका सिंह, जहान्वी हैं।