Sunday, April 27, 2025
HomeभारतGodda : राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने से रोका -कांग्रेस ने...

Godda : राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने से रोका -कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया साजिश का आरोप,

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर लौट रहे थे
Godda। झारखंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने की अनुमति न दिए जाने की घटना ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। गोड्डा में शुक्रवार को यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी महगामा में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में प्रचार कर लौटने वाले थे। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से क्लीयरेंस न मिलने के कारण उनका हेलीकॉप्टर वहां खड़ा रह गया।
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण गोड्डा में रोक दिया गया। राहुल महगामा में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर लौटने वाले थे। क्लीयरेंस न मिलने की वजह से हेलीकॉप्टर काफी देर तक खड़ा रहा। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के चलते जानबूझकर राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा बताते हुए हंगामा किया।
भाजपा ने आरोपों को किया खारिज
भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे प्रशासनिक मामला बताया और कहा कि कांग्रेस बिना वजह इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। वैसे इस घटना ने झारखंड चुनाव में बढ़ती राजनीतिक गर्मी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच नई बहस को जन्म दे दिया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की बात कही है।

https://parpanch.com/kanpur-priya-kashyap-became-overall-champion-in-the-sports-festival-of-bnd-college/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...