Saturday, April 19, 2025
Homeव्यापारcampus लेकर आए नया ब्राण्ड कैंपेन ‘मूव यॉर वे’

campus लेकर आए नया ब्राण्ड कैंपेन ‘मूव यॉर वे’

New Delhi: 7 नवम्बर, 2024: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र फुटवियर ब्राण्ड्स में से एक, campus एक्टिववियर लिमिटेड, ने आज ब्राण्ड अम्बेसडर विक्की कौशल के साथ अपनी नई ब्राण्ड कैंपेन फिल्म का अनावरण किया। कैंपेन की फिल्म युवाओं की भावनाओं पर रोशनी डालते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती है।अभियान फिल्म ‘मूव योर वे’ की अवधारणा पर केंद्रित है– एक ऐसा विचार जिसके माध्यम से ब्राण्ड अपने व्यक्तित्व, अपने अंदाज़, और आत्मविश्वास के साथ जीवन की राह पर चलने का संदेश देता है। कैंपेन के बारे में बात करते हुए प्रेरणा अग्रवाल, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, कॅम्पस एक्टिववियर, ने कहा, ‘‘हम एक ऐसी युवा पीढ़ी को देख रहे हैं, जो न केवल गतिशील है, बल्कि फैशन के जरिए अपनी अनोखी पहचान को भी बेझिझक तरीके से व्यक्त कर रही है। और कॅम्पस शूज़ उनके साथ है, जो उन्हें ट्रेंड के मुताबिक, फैशनेबल फुटवियर प्रदान करता है, जो उनकी असली पहचान को दर्शाता है। हमारा ‘मूव यॉर वे’ कैंपेन सिर्फ एक संदेश नहीं है, यह आत्मविश्वास से भरी अपनी पहचान को अपनाने और अपनी राह खुद बनाने की आज़ादी का उत्सव है। हम विश्वास रखते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी रुचियों के अनुसार निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, अपनी पहचान को बिना किसी संकोच के अपनाना चाहिए, और अपनी व्यक्तिगतता को ज़ाहिर करना चाहिए—चाहे वह उनके अपूर्व कदम हों या उनके सामान्य रोज़मर्रा में उठाये हुए कदम।

https://parpanch.com/kanpur-13-players-of-saf-archery-will-show-their-strength-in-national-archery/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...