Mumbai । घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सोमवार को सपाट बंद हुआ। दुनिया भर से मिले-जुले संकेातों के बीच ही आज आईटी और वित्तीय शेयरों में तेजी रही जिससे बाजार संभल गया। वहीं कंपनियों की दूसरी तिमाही के कमजोर परिणामों और विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली से निवेशकों में डर बना हुआ था।बाजार जानकारों के अनुसार बाजार में भारी उतार-चढ़ाव से भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। विदेशी निवेशकों की बिकवाली से आज बाजार पर दबावा पड़ा और वह नीचे आया । दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 0.01 फीसदी करीब 9.84 अंक ऊपर आकर 79,496.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.03 फीसदी तकरीबन 6.90 अंक नीचे आकर 24,141.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियों के शेयर आज नीचे आये।
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 4.33 फीसदी उछलकर बंद हुआ। इसके अलावा इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाइटन और एचडीएफसी सहित एक्सिस बैंक के शेयरों में बढ़ रही।
दूसरी ओर एशियन पेंट्स के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा नीचे आया। साथ ही टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्यू स्टील, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एलएडंटी, सनफार्मा, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर भारती एयरटेल के शेयर भी गिरे।
आईटी, वित्तीय और बैंकिंग को छोड़कर सभ अन्य शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी आईटी, फाइनेंशियल और बैंकिंग (बैंक निफ्टी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक) को छोड़कर सभी सेक्टर गिरावट पर बंद हुए। निफ्टी हेल्थकेयर, मेटल और मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक नीचे आया।
एशियन पेंट्स का शेयर आज 8 फीसदी से अधिक टूटा। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दूसरी तिमाही के परिणाम जारी करने के बाद आई है। एशियन पेंट्स की ओर से कहा गया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका लाभ 43.71 फीसदी की गिरावट के साथ 693.66 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत में गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 418.99 अंक नीचे आकर 79,067 पर खुला, जबकि निफ्टी में 112.10 अंक की गिरावट के साथ ही 24,036 पर कारोबार की शुरुआत हुई। वहीं पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी।