Kanpur ।राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, में अश्वनी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव (शर्करा),उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, की अध्यक्षता में एडवाइजरी बोर्ड की 56वीं बैठक संपन्न हुई।
बैठक में एडवाइजरी बोर्ड की 55वीं बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के पश्चात गत बैठक की संस्तुतियों पर की गई कार्रवाई पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में 1 जून, 2023 से 31 अक्टूबर, 2024 तक की अवधि में संस्थान के विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों व संस्थान की अन्य मुख्य गतिविधियों तथा संस्थान की मूलभूत और अन्य सुविधाओं के विकास की दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा करते हुये संस्थान की पुनर्संरचना एवं तदनुसार कर्मियों (स्टाफ) की आवश्यकता पर विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त संस्थान को विकास के शिखर पर स्थापित करने के लिये कई लक्ष्य निर्धारित किये गये, जिनकी प्राप्ति के लिये हर संभव प्रयास किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
दो स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन
संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु संयुक्त सचिव के द्वारा संस्थान में नव विकसित, हाईटेक सुविधाओं से युक्त दो ए.सी. स्मार्टक्लासरुम का उद्घाटन किया गया।
बैठक में ये लोग हुए शामिल
बैठक में संगीत सिंगला, संयुक्त सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, आशीष गर्ग, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग,आई.आई.टी.रसप्पा विश्वनाथन, निदेशक,भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ, श्प्रभाकर राव, अध्यक्ष, भारतीय चीनी मिल संघ, नई दिल्ली, श्नायक नावरेकर, अध्यक्ष, राष्ट्रीय सहकारी चीनी मिल संघ, नई दिल्ली, श्शेखर स्वरूप, अध्यक्ष, अखिल भारतीय आसवनी संघ, नई दिल्ली, डॉ.गोविंद राज, निदेशक, गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयंबटूर सहित प्रो.सीमा परोहा, निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,,सदस्य सचिव के रूप में उपस्थित रहीं।