Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedKanpur : अखिलेश की रैली से जनता नदारद, ज्यादातर कुर्सियां रहीं खाली,...

Kanpur : अखिलेश की रैली से जनता नदारद, ज्यादातर कुर्सियां रहीं खाली, कार्यकर्ताओं ने मचाया हुड़दंग

Share

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए रैली करने पहुंचे थे अखिलेश यादव

 पांच हजार कुर्सियों में से तीन हजार रहीं खाली, प्रत्याशी नसीम सोलंकी के छूटे पसीने

 सपा कार्यकर्ताओं और अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की

गिरते गिरते बचे सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी

Kanpur। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी रैली बुधवार को चर्चा का विषय बन गई। नसीम सोलंकी के समर्थन में आयोजित इस जनसभा में अपेक्षित भीड़ न जुटने से पार्टी के लिए चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई। लगभग 5 हजार कुर्सियों में से 3 हजार से अधिक कुर्सियां खाली रहीं, जिससे पार्टी प्रत्याशी भी हैरान परेशान दिखीं। वहीं अखिलेश यादव की इस रैली में जनता की कमी के अलावा अनुशासनहीनता भी प्रमुख मुद्दा रहा।

#kanpur

रैली के दौरान उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़ने को लेकर जमकर हुड़दंग मचाया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ कार्यकर्ताओं ने जब मंच पर चढ़ने का प्रयास किया, जिसके चलते अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी की भी सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की हुई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

#kanpur

बता दें कि सपा की रैलियों में अनुशासनहीनता की घटनाएं पहले भी देखी गई हैं। यहां तक कि स्वयं अखिलेश यादव और डिम्पल यादव की मौजूदगी में पार्टी समर्थक जमकर हुड़दंग मचाते देखे गये हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों में उमड़ती अनुशासित भीड़ के मुकाबले सपा की रैलियों में जनसमर्थन की कमी से पार्टी के रणनीतिकारों की चिंताएं बढ़ गई है।

#kanpur

https://parpanch.com/kanpur-archana-and-trupti-will-shine-in-bcci-womens-t-20-challenger-trophy/

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Jammu : जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से भी नीचे, लोगों से घर में ही रहने की अपील

Jammu,। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंड से कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है। मौसम...