Wednesday, November 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP : कार्तिक स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालु ट्रेन की चपेट...

UP : कार्तिक स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आए, मिर्जापुर में 6 महिलाओं की दर्दनाक मौत

UP । मिर्जापुर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए निकले श्रद्धालुओं के लिए बुधवार का दिन हादसे में बदल गया। मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्टेशन परिसर में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे चोपन से एक पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची थी। भीड़ अधिक होने के कारण कई श्रद्धालु ट्रैक से उतरने लगे। तभी सामने वाले ट्रैक से तेज रफ्तार कालका एक्सप्रेस गुजरी और कई लोग उसकी चपेट में आ गए। पलभर में घटनास्थल पर भयावह दृश्य बन गया — शव और अंग पटरी पर बिखर गए।

मौके पर पहुंची जीआरपी और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है —
सविता (28) पत्नी राजकुमार, निवासी कमरिया थाना राजगढ़
साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद
शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर
अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद
सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल, निवासी महुआरी थाना पड़री
कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव, निवासी बसवा थाना कर्मा, सोनभद्र

जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालु ट्रेन से उतरने के बाद दूसरे ट्रैक को पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रही कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। छह श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस टीम राहत कार्य में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...