Wednesday, February 19, 2025
spot_img
HomeखेलRajkot : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को रिकार्ड 304 रनों...
spot_imgspot_imgspot_img

Rajkot : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को रिकार्ड 304 रनों से हराया

3-0 से सीरीज जीती

Rajkot । प्रतिका रावल 154 , स्मृति मंधाना 135 के शानदार शतकों की सहायता से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 304 रनों से हराकर अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले उन्होंने 2017 में भी आयरलैंड के खिलाफ ही 249 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया है।

इस मैच में प्रतिका , मंधाना 135 के शानदार शतकों की सहायता से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 435 रन बनाये। इसके बाद जीत के लिए मिले 436 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन पर ही आउट हो गयी। भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए। आयरलैंड की तरफ से सारा फोर्ब्स ने सबसे अधिक 41 रन बनाये। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

इस मैच में कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना ने सिर्फ 70 गेंद पर 135 रन (80 गेंद) बनाए जो उनका 10वां वनडे शतक है। इस तरह भारतीय महिला टीम पहली बार 400 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही। इससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में शामिल होने में सफल रही। यह महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथा सर्वोच्च स्कोर भी है।
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करते हुए प्रतिका और मंधाना ने पहले विकेट के लिए ही रिकार्ड 233 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने 80 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के लगाते हुए135 रनों की पारी खेली और वह ऑर्ला प्रेंडरगस्ट का शिकार बनीं। मंधाना ने इस मैच में अपना 10वां एकदिवसीय शतक भी पूरा किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी ऋचा घोष ने प्रतिका रावल के साथ दूसरे विकेट लिये 104 रनों की साझेदारी की। ऋचा ने 42 गेदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए।प्रतिका को 44वें ओवर में फ्रेया सार्जेंट ने डेम्पसी के हाथों कैच आउट कराया। प्रतिका ने 129 गेंदों में 20 चौके और एक छक्का लगाते हुए 154 रन बनाये। वहीं तेजल हसबनिस 28, हरलीन देओल 15 रन ही बना पायीं।

दीप्ति शर्मा 11 और जेमिमा रॉड्रिग्स 4 रनों पर आउट हुईं। आयरलैंड की ओर से ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने दो विकेट लिए। वहीं आर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...