Wednesday, June 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशPrayagraj : ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग प्लेटफार्म पर रोक लगाने याचिका दायर

Prayagraj : ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग प्लेटफार्म पर रोक लगाने याचिका दायर

विज्ञापन करने वाले क्रिकेटरों और अभिनेताओं पर भी कार्रवाई की मांग

  1. Prayagraj। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ही आजकल ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग में भी जमकर पैसा लग रहा है। ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग प्लेटफार्म से कई लोगों को भारी नुकसान भी हुआ है पर मोटी रकम जीतने के लालच में इसमें लोग जमकर पैसा लगा रहे है। इसका विश्रापन कई क्रिकेटर वह फिल्मी सितारे कर रहे हैं जिससे भी लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।

 

वहीं अब लगता है कि इन ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग ऐप के दिन समाप्त वाले हैं, क्‍योंकि इसके खिलाफ एक जनहित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई है, जिसमें ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग को बढ़ावा दे रहे स्पोर्ट्स प्लेटफार्म पर रोक लगाने की मांग गई है।

 

इसमें ड्रीम 11 के खिलाफ दाखिल याचिका में क्रिकेटर रिंकू सिंह, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और कई नामी क्रिकेटरों को भी पार्टी बनाया गया है। इस याचिका में कहा गया है कि ऐसे ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग प्लेटफार्म में नौजवान सट्टे में पैसा लगाकर बर्बाद हो रहे हैं। इस याचिका में भारत सरकार और 28 अन्य लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है।

गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम के संस्थापक हर्ष जैन और भावित सेठ के अलावा क्रिकेटर रिंकू सिंह, रविंद्र जड़ेजा, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल को प्रतिवादी बनाया गया है।

 

अन्‍य प्रतिवादियों में यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांडिया, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयश अय्यर, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, आर अश्विन और फ़िल्म अभिनेता ऋतिक रोशन व रणबीर कपूर के भी नाम शामिल है। याचिका में इन सभी क्रिकेटरों और अभिनेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गयी है। इस याचिका में कहा गया है कि ये लोग ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार कर सट्टे को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे नौजवान बर्बाद हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...