Kanpur ।ग्रीनपार्क स्टेडियम में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मैच 10 फरवरी को यूपी और झारखंड के बीच होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए दोनों की टीमों ने शनिवार को जमकर अभ्यास किया यूपी टीम सात मैच में चार जीत व तीन ड्रॉ के साथ शीर्ष स्थान से यहां आई है, तो दूसरी ओर झारखंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान के साथ क्वार्टरफानइल में पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।

क्योंकि जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा।ग्रीनपार्क में दोनों ही टीमें सुबह दस बजे पहुंची। जहां यूपी टीम ने कोच विक्रमजीत मलिक की निगरानी में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। सबसे पहले टीम ने रनिंग,वार्मअप और एक्सरसाइज के बाद नेट में अभ्यास किया। कप्तान आराध्य यादव समेत समीर रिजवी,स्वास्तिक चिकारा, लोकल ब्वाय आदर्श सिंह,रितुराज शर्मा ने नेट पर जमकर बल्लेबाजी की।

वहीं, कुणाल त्यागी, शुभम मिश्रा, रोहित द्विवेदी,विजय यादव, प्रशांत वीर ने अपनी गेंदों से ग्रीनपार्क के विकेट और मैदान की परिस्थितियों को परखा।वहीं,मेहमान टीम झारखंड से शिखर मोहन, सत्य सेतु,राजन दीप,आर्यन,रोबिन, साहिल राज ने बल्लेबाज में अपने हाथ आजमाए। तो गेंदबाजी में साहिल राज, ओम सिंह, शुभ शर्मा, अभिषेक ने नेट्स पर गेंदबाजी कर ग्रीनपार्क के रूख को परखा।