Monday, July 14, 2025
Homeव्यापारNew delhi : पीबीपार्टनर्स की एचआर सिंपोज़ियम 2025 ने स्ट्रेट्जी और परफॉर्मेंस...

New delhi : पीबीपार्टनर्स की एचआर सिंपोज़ियम 2025 ने स्ट्रेट्जी और परफॉर्मेंस की नई परिभाषा कायम की

New delhi । पॉलिसीबाजार की पीओएसपी शाखा, पीबीपार्टनर्स ने गुड़गाँव के अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में एचआर सिंपोज़ियम 2025 का आयोजन किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम की थीम ‘‘क्रिएटिंग हैप्पीनेस, फ्यूलिंग प्रोडक्टिविटी’’ (खुशी फैलाएं, उत्पादकता बढ़ाएं) थी।

 

 

 

 

इस कार्यक्रम में पूरे देश से एचआर लीडर्स और स्ट्रेट्जिक एजेंट पार्टनर्स एकत्रित हुए, जिन्होंने व्यवसाय की सस्टेनेबल सफलता में ह्यूमन रिसोर्स की विकसित होती हुई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा की।कार्यक्रम में पीबीपार्टनर्स के वरिष्ठ नेतृत्व ने महत्वपूर्ण वार्ताओं के साथ मुख्य संबोधन दिए।

 

 

 

 

पीबीपार्टनर्स के को-फाउंडर, ध्रुव सरीन के अलावा संदीप कुमार, हेड ऑफ बिज़नेस फाईनेंस एंड स्ट्रेट्जी, पीबीपार्टनर्स; गंधर्व शाह, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, एचआर, पीबीपार्टनर्स और राजन गुलाटी, डिप्टी वाईस प्रेसिडेंट, एचआर, पीबीपार्टनर्स ने भी प्रतिभा परिवर्तन के भविष्य और व्यवसायिक प्राथमिकताओं के साथ एचआर के तालमेल के बारे में अहम जानकारी दी।

 

 

 

 

 

ध्रुव सरीन ने पीबीपार्टनर्स के विकास के अगले चरण में एचआर के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘पीबीपार्टनर्स में हमारे साथी विकास के लिए हमारी सबसे मजबूत शक्ति हैं। हमारा मानना है कि खुशी का मतलब केवल अच्छा महसूस होना नहीं है, बल्कि इससे परफॉर्मेंस भी कई गुना बढ़ जाती है।

 

 

 

 

एचआर सिंपोज़ियम 2025 केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारे संचालन में खुशी को लाने की हमारी प्रतिबद्धता है, ताकि हमारी टीमें उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने एवं विकास करने में समर्थ बनें।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...