Sunday, February 9, 2025
Homeव्यापारNew delhi : आल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स 3 भारत में हुई लॉन्च

New delhi : आल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स 3 भारत में हुई लॉन्च

  • New Delhi । ऑटो एक्सपो 2025 के दूसरे दिन भारत में ऑल.न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स 3 को लॉन्च किया गया। बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से उत्पादितए यह स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल देश में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन्स में उपलब्ध होगा। ऑल.न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स 3 को पूरे भारत में बीएमडब्ल्य डीलरशिप और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटबीएमडब्ल्यूडाटइन पर बुक किया जा सकता है।

डिलीवरीज अप्रैल 2025 से शुरू होगी। अब अपने चैथे पीढ़ी के अवतार मेंए ऑल.न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स 3 ने भारत में नए सिरे से प्रपोर्शन्सए आधुनिक डिजिटलीकरण और सर्वश्रेष्ठ ड्राइविंग डायनैमिक्स के साथ भारत में प्रवेश किया है। श्री विक्रम पावाहए प्रेसिडेंट और सीईओए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहाए श्ऑल.न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स 3 के लॉन्च के साथए आधुनिकताए उपस्थिति और स्पोर्टिंग फ्लेयर अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं।

प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल की चैथी पीढ़ी के रूप मेंए एक्स 3 एक नए युग की शुरुआत करता है। अब पहले से भी बड़ाए इसने खुद को एक दोबारा सोची समझी गई डिजाइनए असाधारण लग्जरी और नए डिजिटल कैरेक्टर के साथ फिर से खोज लिया है। लेकिन कुछ चीजें नहीं बदलती हैं। .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...