Mumbai । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के लिए मैदान में उतरते ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। इसी के साथ ही विराट 400 टी20 खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल के इस नए सत्र में विराट रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे।
विरार केकेआर के खिलाफ आरसीबी के लिए मैदान में उतरते ही 400 टी20, 100 टेस्ट और 300 एकदिवसीय खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट ने अब तक अपने करियर में 399 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 125 टेस्ट और 302 एकदिवसीय मैच खेले हैं।
विराट ने अप्रैल 2007 में दिल्ली के लिए टी20 डेब्यू किया था। उन्हें आईपीएल के पहले एडिशन से पहले RCB ने प्लेयर ड्राफ्ट में चुना था। तब से वह इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। विराट आईपीएल के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर सत्र में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है।
विराट के आलावा रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ही दो भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 टी20 मैच खेले हैं। रोहित ने 448 टी20 मैच खेले हैं जबकि कार्तिक ने 412 टी20 मैच खेले हैं। कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रोहित और कार्तिक टी20 में आगे हैं पर टेस्ट और एकदिवसीय में दोनों ही काफी पीछे हैं।