Thursday, July 31, 2025
Homeव्यापारMumbai : शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद सेंसेक्स 1133 अंक...

Mumbai : शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद सेंसेक्स 1133 अंक , निफ्टी 325 अंक ऊपर आया

Mumbai । भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी होने से आया है। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार तेजी लेकर बंद हुआ है। आज कारोबार के दौरान ऑटो, मेटल और रियल्टी क्षेत्र में जमकर तेजी आई।

दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 1131.31 अंक करीब 1.53 फीसदी उछलकर 75,301.26 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी अंत में 325.55 अंक तकरीबन 1.45 फीसदी ऊपर आकर 22,834.30 पर बंद हुआ।

आज कारोबार के दौरान बीएसई की कंपनियों में जोमैटो का शेयर सबसे अधिक 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एचडीएफ़सी बैंक, टीसीएस और अदाणी पोर्ट्स भी बढ़त में हैं।

जानकारों के अनुसार बाजार में तेजी कारण बड़ी पूंजी वाले शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही से कंपनियों के आय में सुधार की उम्मीदें बढ़ा दी हैं, जिससे भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

महंगाई के भारतीय रिजर्व बैंक के 4 फीसदी के लक्ष्य स्तर से नीचे आने की उम्मीदें बढ़ गई है।
बाजार में लगातार दो ट्रेडिंग सेशन में आई तेजी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये के करीब पार पहुंच गया। बाजार में पिछले कुछ समय से आई गिरावट की वजह से यह 400 लाख करोड़ रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया था।

वहीं दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो अमेरिका में खुदरा बिक्री के अच्छे आंकड़ों के बीच वैश्विक बाजार आज तेजी से कारोबार कर रहे हैं। एशिया में जापान का निक्केई 1.4 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स200 0.44 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51 फीसदी बढ़ा।

वही, अमेरिका में वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 में 0.64 फीसदी, नैस्डैक कंपोजिट में 0.31 फीसदी की वृद्धि हुई, तथा डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.85 फीसदी की तेजी आई।

वहीं गत दिवस भी बाजार ऊपर आया था।
इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 73,830 अंक के स्तर पर लगभग सपाट खुला। हालांकि खुलते ही यह 280 अंक चढ़कर 74 हजार के पार चला गया था। दूसरी ओर निफ्टी भी 80 अंक बढ़कर 22,480 के स्तर पर पहुंच गया जो 112 अंक की तेजी के साथ 22,509 पर कारोबार कर रहा था।

सोने के भाव में बंपर उछाल, चांदी भी चमकी
– सोने ने बनाया 88,381 रुपए का नया रिकॉर्ड, चांदी 1,00,900 रुपये के करीब

नई ‎दिल्ली। सोने के भाव आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 3,000 डॉलर को पार कर स्पॉट और फ्यूचर दोनों बाजार में सार्वज‎निक उच्च स्तर पर पहुंच गए। घरेलू बाजार में भी सोना 88,381 रुपये के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया। चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है।

 

दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। इस समय सोने के वायदा भाव 88,350 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 1,00,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 251 रुपये की तेजी के साथ 88,274 रुपये के भाव पर खुला।

पिछला बंद भाव 88,023 रुपये था। इस समय यह 352 रुपये की तेजी के साथ 88,375 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 428 रुपये की तेजी के साथ 1,00964 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,00536 रुपये था। इस समय यह कॉन्ट्रैक्ट 424 रुपये की तेजी के साथ 1,00960 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

वै‎श्विक बाजार में मंगलवार को सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 3,009.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,006.10 डॉलर प्रति औंस था।

इस समय यह 17 डॉलर की तेजी के साथ 3,023.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इंट्राडे में भाव 3,024.10 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

स्पॉट मार्केट में भी 3,012 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 34.38 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 34.30 डॉलर था। इस समय यह 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 34.54 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...