Mumbai । भारतीय क्रिकेट टी के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले थे पर अचानक ही उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। रोहित का प्रदर्शन इस दौरे में अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि वह संन्यास ले लें पर जब उन्होंने अपना फैसला बदला तो गंभीर नाराज हो गये। माना जा रहा है कि कि रोहित मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद खेल से संन्यास ले रहे थे पर अपने चाहनेवालों की सलाह से उन्होंने अपना फैसला बदल लिया।
रोहित के संन्यास के फैसले को टालने से गंभीर खुश नहीं थे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से हारी है।सीरीज का समापन होते-होते दोनो के संबंध इतने खराब हो गये थे कि वे एकदूसरे के साथ बैठते नहीं दिखे।रोहित ने सिडनी टेस्ट मैच से स्वयं ही अपना नाम वापस ले लिया था। उस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी।
तब रोहित का कहना था कि वह फार्म में नहीं थे इसलिए वो चाहते थे कि जो बल्लेबाज रन बना रहे हैं उन्हें अवसर मिले। भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में 3 दिन में ही हार को सामना करना पड़ा था।