असहाय हालत देखकर बदला इरादा
Mumbai । भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की पत्नी और पूर्व मॉडल एंड्रिया हेविट का एक बयान सामने आया है। एंड्रिया ने कहा है कि एक समय वह कांबली की शराब की लत से इस कदर परेशान हो गयी थीं कि तलाक लेने तक का फैसला कर लिया था पर जब पति की खराब हालत देखकर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया था। एंड्रिया कांबली की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उन्होंने नोएला लुईस के साथ शादी की थी जो ज्यादा देर तक चल नहीं पाई।
कांबली ने साल 2006 में एक सिविल कोर्ट में निजी समारोह के दौरान एंड्रिया से शादी कर की थी। एंड्रिया कुछ दिन पहले ही कांबली के साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा आयोजित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुई थीं। इस दौरान जब कांबली को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सम्मानित किया तो एंड्रिया ही उन्हें पकड़कर स्टेज तक पहुंची थी।
एंड्रिया ने कहा कि एक समय उन्होंने कांबली को छोड़ने पर विचार किया था और तलाक के लिए अर्ज भी लगायी थी पर बाद में कांबली की बिगड़ती हुई हालत देखकर वापस ले ली थीवापस ले ली थी। तब वह लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गयी थीं। ऐसे समय वह उसे छोड़ देती तो वह असहाय हो जाता और वह ऐसा किसी भी हाल में नहीं कर सकती थी।
कांबली और एंड्रिया के दो बच्चे हैं। एक बेटा क्रिस्टियानो कांबली और एक बेटी जोहाना। एंड्रिया ने कहा कि कांबली की बीमारी के दौरान दोनों बच्चों की देखभाल करना और घर चलाना कठिन हो रहा था। उन्होंने कहा कि ज्यादातर समय, मुझे ही परिवार में सभी भूमिकाएं निभाई पड़ी। इस दौरार बच्चों ने भी साथ दिया। मेरा ध्यान कांबली को मानसिक रुप से खुश रखना था जिससे कि वह ठीक हो सके।