Mumbai । 50 की उम्र पार कर चुकीं एक्ट्रेस मलाइका अरोडा आज भी किसी 22-23 साल की एक्ट्रेस को मात देने में सफल रहती हैं। बॉडीकॉन ड्रेस से लेकर पटियाला सूट पहनकर सबके मन चढ़ने वाली 51 साल की मलाइका ने एक बार फिर देसी लुक में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आईं।
मिंट ग्रीन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस हमेशा की तरह खूबसूरत लगीं। मलाइका की यह साड़ी खूबसूरत होने के साथ ही बेहद यूनिक भी थी। चलिए आपको बताते हैं उनकी साड़ी में क्या खास था। मलाइका को हाल ही में एक इवेंट के लिए वानी वत्स के फैशन लेबल वीवानी की खूबसूरत मिंट ग्रीन चंडीलियर ड्रॉप शिफॉन साड़ी पहने देखा गया। इस शिफॉन साड़ी को एक्ट्रेस ने हैंड एम्ब्रॉयडेड ब्लाउज के साथ पेयर किया।
यह ब्लाउज बेशक जॉर्जेट ब्लाउज फैब्रिक का था, लेकिन इस पर शीशे को जड़ा गया था। शीशे से सजे इस ब्लाउज की स्लीव्स पर सफेद कलर की लटकन वाली डीटेलिंग के साथ सफेद कढ़ाई की गई थी। मलाइका का ब्लाउज जितना स्टाइलिश था उतनी ही उनकी साड़ी भी थी। यूं तो एक्ट्रेस की साड़ी पूरी प्लेन थी, लेकिन इसके बैक को शीशे के काम से सजाया गया था।
इसके साथ ही साड़ी के बॉर्डर पर भी सफेद कढ़ाई और शीशे वाला बॉर्डर था।अगर मलाइका की यह साड़ी आपको पसंद आई और इसे खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसे खरीदने के लिए आपको 79,500 रुपये खर्च करने होंगे। मलाइका की साड़ी खुद में ही इतनी खूबसूरत थी कि उन्होंने इसे हैवी जूलरी के साथ पेयर करना नहीं चुना।
एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ पर्ल और रत्न जड़ित नेकपीस पहना और कानों में मैचिंग स्टड्स कैरी किए। उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और बालों का बन बनाकर अपना लुक कंप्लीट किया।