Wednesday, January 15, 2025
HomeखेलMadrid : पुर्तगाल का नाम विश्वकप मेजबानी में शामिल होने से उत्साहित...

Madrid : पुर्तगाल का नाम विश्वकप मेजबानी में शामिल होने से उत्साहित रोनाल्डो बोले, सपना सच हुआ

Madrid। पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2030 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप को लेकर खासे उत्साहित हैं। रोनाल्डो ने कहा कि छह साल बाद होने वाला यह टूर्नामेंट बेहद खास होगा, ये किसी सपने के सच होने जैसा है। इस विश्व कप की मेजबानी पुर्तगाल सहित पांच अन्य देशों को मिली है। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने कहा है कि 2030 के मैच संयुक्त रुप से तीन महाद्वीपों के छह देशों में खेले जाएंगे।
यह पहली बार है जबकि विश्व कप छह देशों में खेला जाएगा। जिसमें पुर्तगाल के अलावा स्पेन और मोरक्को जैसे देश शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण अमेरिकी देशों अर्जेंटीना, पैराग्वे और उरुग्वे में भी इसके एक-एक मैच होंगे। पहला विश्व कप 1930 में उरुग्वे में खेला गया था और फीफा ने उसके 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए ही दक्षिण अमेरिका के इन देशों को एक-एक मैच की मेजबानी दी है।

रोनाल्डो ने मेजबानी मिलने पर खुशी जताते हुए पुर्तगाल की जर्सी पहनकर जश्न मनाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भेजी हैं। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘सपना सच हो गया। यह विश्व कप बेहद विशेष होगा। पुर्तगाल 2030 में विश्व कप की मेजबानी करके हमें गौरवान्वित करेगा।

https://parpanch.com/kanpur-special-secretary-inspected-selected-roads-in-cm-grid

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...