Tuesday, January 20, 2026
Homeअवर्गीकृतLucknow : जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई... योगी का चुनावी रैली...

Lucknow : जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई… योगी का चुनावी रैली में सपा पर हमला

Lucknow। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर में उपचुनाव के लिए प्रचार करते समय समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई…
योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर में कहा कि सपा और कांग्रेस को कश्मीर विधानसभा की घटनाओं पर बोलना चाहिए। आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा, जिसमें कहा गया है कि वे अनुच्छेद 370 को फिर लागू करेंगे, इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत्म कर दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा को अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए इस पर अपनी बात रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 2012-2017 के बीच एक नारा चलता था,जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई।।। सीएम योगी ने कहा कि आज मैं ये कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।। आपने देखा होगा इनके कारनामों को।।।अयोध्या में नजारा आपने देखा होगा।।।कन्नौज में देखा होगा, ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का।।इनको लोकलाज नहीं है। सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखो देखिए किस तरह की छोटी सोच और घटिया मानसिकता दिखती हैं।
योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर के अलावा गाजियाबाद और कुंदरकी में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

https://parpanch.com/kanpur-divisional-commissioner-reviewed-the-development-works-100-percent-attendance-of-children-in-schools-should-be-ensured

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...