Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। इसमें नवाचार का भी उपयोग किया जा रहा है, जिसके तहत सोलर साड़ी अभियान की शुरुआत की गई है।
यूपीनेडा की ओर से शुरू किए गए इस अभियान में संस्कृति और सौर ऊर्जा का अनूठा संगम देखने को मिला।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीएम सूर्य घर योजना के तहत सौर ऊर्जा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है।
सोलर साड़ियों का अनोखा प्रदर्शन
मऊ और बनारस जनपदों में हाल ही में सोलर साड़ी इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोलर पावर वाली साड़ियों का प्रदर्शन किया गया।
ये साड़ियां न केवल फैशन और परंपरा का प्रतीक थीं, बल्कि सौर ऊर्जा के दैनिक जीवन में उपयोग की प्रेरणा भी बनीं। यह पहल सौर ऊर्जा के बढ़ते उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक शानदार कदम साबित हुई।
https://parpanch.com/ayodhya-now-view-ayodhya-from-a-height-of-250-feet-through-hot-air-balloon/