Lucknow । दर्द प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी, अमृतांजन हेल्थकेयर ने महिला स्वच्छता से जुड़े बेहतर और किफायती उत्पादों की आवश्यकता को देखते हुए हुए 2011 में ‘कॉम्फी’ ब्रांड लॉन्च किया था।
आज, कॉम्फी 100 करोड़ रुपये का ब्रांड बन गया है, जो सैनिटरी नैपकिन, टैम्पोन, मासिक धर्म कप और पीरियड पेन रोल-ऑन सहित मासिक धर्म से जुड़े समाधानों की पूरी श्रृंखला के साथ लाखों महिलाओं को सशक्त बना रहा है, वह भी बेहद किफायती कीमत पर। अमृतंजन हेल्थकेयर लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एस. संभू प्रसाद कहते हैं,।
कॉम्फी आज एक अरब रुपये (₹100 करोड़) का ब्रांड है। हमारे विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किए गए सैनिटरी पैड की बाज़ार में उल्लेखनीय स्वीकार्यता के कारण हमारा महिला स्वच्छता व्यवसाय लगातार दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज रहा है।
सैनिटरी नैपकिन व्यवसाय के विस्तार की रणनीति के मद्देनज़र हम एक विश्व स्तरीय सैनिटरी नैपकिन विनिर्माण संयंत्र तैयार करने के लिए निवेश कर रहे हैं। हमने हमेशा से हर महिला के लिए बेहतर और किफायती तरीके से मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद सुलभ बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है