Wednesday, November 19, 2025
Homeव्यापारmumbai : फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने लॉन्च किया फ्रैंकलिन इंडिया मल्टी फैक्टर फंड

mumbai : फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने लॉन्च किया फ्रैंकलिन इंडिया मल्टी फैक्टर फंड

mumbai ।फ्रैंकलिन टेम्पलटन (इंडिया) ने अपना एनएफओ, फ्रैंकलिन इंडिया मल्टी-फैक्टर फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मल्टी-फैक्टर आधारित डेटा-आधारित (क्वांटिटेटिव) निवेश रणनीति का पालन करती है।एफ.आई.एम.एफ. शेयरों को चुनने के लिए एक डेटा-आधारित, व्यवस्थित तरीका अपनाता है।

यह क्वालिटी, वैल्यू, सेंटीमेंट और अल्टरनेटिव्स जैसे फैक्टर का इस्तेमाल करता है।निवेश के लिए यह फंड मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) के हिसाब से भारत की टॉप 500 लिस्टेड कंपनियों में से शेयर चुनता है। इस फंड का लक्ष्य एक अनुशासित, मॉडल-आधारित प्रक्रिया को फंड मैनेजर की समझ के साथ मिलाकर जोखिम को ध्यान में रखते हुए अच्छा रिटर्न देना है।

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 10 नवंबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस अवधि के दौरान यूनिट्स 10 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर उपलब्ध होंगी।एनएफओ लॉन्च पर फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया के प्रेसिडेंट अविनाश सत्वालेकर ने कहा कि, “आज टेक्नोलॉजी हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...