Monday, January 19, 2026
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन पर 16 किलो अफीम पकड़ी गई

Lucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन पर 16 किलो अफीम पकड़ी गई

Lucknow : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 16 किलो अफीम पकड़ी गई है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

वह अफीम के चूरे की खेप गंगासतलुज एक्सप्रेस से अंबाला लेकर जा रहा था। तस्कर संदीप राय (25) बिहार के सारण जिले का रहने वाला है।

वह ट्रेन की एसी कोच एच-1 में 24 नंबर सीट पर था। गतिविधियां संदिग्ध लगने पर आरपीएफ ने चेक किया, तब उसके पास नीले रंग का एक पिट्ठू बैग मिला। इसमें 4 प्लास्टिक के पैकेट थे, जिसमें अफीम पैक थी। पकड़ी गई अफीम की बाजार कीमत 4 लाख से अधिक है।

संदीप पटना से ट्रेन में चढ़ा था। संदीप को अंबाला कैंट पहुंचाने से पहले लोकल सप्लायर कोच में आता। बैग को वह लेकर चला जाता। यहां से संदीप फिर वापस बिहार लौट जाता।

हालांकि, यह चाल कामयाब नहीं हुई और आरपीएफ क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। अधिकारियों ने बताया कि कि तस्कर का टिकट गया के रहने वाले दिलीप ने बुक की थी।

कार्रवाई में पूर्वोत्तर रेलवे की आरपीएफ क्राइम ब्रांच, उत्तर रेलवे की आरपीएफ क्राइम ब्रांच और आरपीएफ टीम के साथ में जीआरपी टीम मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...