Kuala Lumpur । गोंगाडी तृषा की शानदार बल्लेबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को 60 रनों से हराया है। भारतीय टीम की ओर से गोंगाडी तृषा ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए।
इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा का पीछा करते हुए श्रीलंकाई महलाएं 58 रन ही बना पायीं। भारतीय टीम की ओर से शबनम ने 4 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा परुनिका और जोशिथा ने भी 2-2 विकेट लिए।
इस मैच में भारतीय पारी की शुरुआत तृषा और कमलिनी ने की। कमलिनी केवल 5 रन ही बना पायी। वहीं तृषा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की सहायता से 49 रन बनाए। वहीं कप्तान निकी प्रसाद ने 11 रन बनाये। मिथिला विनोद ने 16 रन बनाये जबकि जोशिथा ने 14 रन बनाए।
तृषा के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों तक भी नहीं पहुंच पाईं। श्रीलंका के लिए लिमांसा तिलकरत्ने और प्रमुदी मेथासारा ने 2-2 विकेट लिए।इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज संजना 5 रन बनाकर पेवेलियन लौट गयीं। निसंसला शून्य पर ही आउट हुईं।
कप्तान मनुडी ननयकारा ने 2 रन बनाये। हिरुनी हंसिका भी 2 रन ही बना पायीं। कुल मिलाकर देखा जाये तो मैच में भारतीय गेंदबाज हावी रहीं। ग्रुप ए में भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतकर शीर्ष पर रही और उसने सुपर 6 लीग स्टेज में जीत से क्वालिफाई किया। दूसरी ओर श्रीलंका इस टूर्नामेंट में पहला मैच हारी। ये टीम भी सुपर सिक्स में पहुंच गई है।