सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया
Kuala Lumpur। भारतीय टीम ने सेमीफाइन मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। यहां अब भारतीय टीम रविवार को खिताब के लिए दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला करेगी। दक्षिण अफ्रीका ने एक अन्य सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनायी है। भारत और इंग्लैंड का मुकाबला एकतरफा रहा। भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड को 113 रनों पर आउट करने के बाद केवल 15 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज जी. कमलिनी ने नाबाद 56 रन रन बनाये जबकि गोंगडी त्रिषा ने 35 रन बनकार पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। त्रिषा के आउट होने के बाद सानिका चालके ने 11 रन बनाए। कमलिनी और सानिका ने 15वें ओवर में टीम को एक विकेट पर 117 रनों तक पहुंचाकर जीत दिला दी।
वहीं इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने शुरुआत में ही अपने दो विकेट खो दिये। इसके बाद डेविना पेरिन ने 45 और एबी नॉरग्रोव ने 30 रन बनाकर टीम को संभालने का प्रयास किया पर सफल नहीं रहीं। भारतीय गेंदबाज आयुषी शुक्ला ने इन दोनों को ही आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इसके बाद वैष्णवी शर्मा ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। वहीं पारुलिका सिसोदिया ने भी तीन विकेट लिए।