कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मार्च से चल रही कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) का आधा संस्करण पूरा हो चुका है। छह टीमों के बीच जारी भिड़ंत में इस समय सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने की होड़ मची है। अंक तालिका में आरएलएल गंगा बिठूर इस समय पहले स्थान पर चल रही है वहीं मयूर मेरिकल्स लगातार तीन जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर है। उधर टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर लगातार तीन हार के साथ ही सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। टीम को यदि अंतिम चार में स्थान बनाना है तो शेष दोनों मुकाबले बड़े अन्तराल से जीतने होंगे। केपीएल के लीग मुकाबलों में सभी टीमों को पांच मैच खेलने है।
टीमों की वर्तमान स्थिति
1-आरएलएल गंगा बिठूर चार मैचों में तीन जीत व एक हार के साथ कुल छह अंक लेकर पहले स्थान पर है। उसका रनरेट 0.675 है।
2-मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर लगातार तीन जीत के साथ कुल छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। उसका रनरेट 0.559 है।
3-सीसामऊ सुपरकिंग्स तीन मैचों में एक जीत व दो हार के सात कुल दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। उसका रनरेट 0.535 है।
4-जेके कैंट स्पार्टंस तीन मैचों में एक जीत व दो हार के साथ कुल छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है। उसका रनरेट 0.501 है।
5-कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर दो मैचों में एक जीत व एक हार के साथ दो अंक लेकर पांचवें स्थान है। उसका रनरेट 0.091 है।
6-टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर लगातार तीन हार के साथ अभी तक खाता नहीं खोल सका है। टीम का रनरेट -2.561 है।
KPL : गंगा बिठूर और मयूर मेरिकल्स में पहले स्थान की जंग, देखे अंक तालिका का गणित
