Thursday, November 27, 2025
HomeखेलKanur : अरुणाचल में दिखेगी उप्र साइकिलिस्टों की रफ्तार

Kanur : अरुणाचल में दिखेगी उप्र साइकिलिस्टों की रफ्तार

Kanpur । उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से अरुणाचल प्रदेश में 10 से 14 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए उप्र की टीम का चयन किया गया। 23 नवंबर को हुए ट्रायल के आधार पर उप्र की सीनियर पुरुष, सब जूनियर बालक, यूथ बालक, सीनियर महिला व जूनियर महिला टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया।

उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि ट्रांस गंगा सिटी में हुए ट्रायल में कानपुर, प्रयागराज, उप्र पुलिस, लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, हरदोई सहित कई जिलों के 40 से ज्यादा साइक्लिस्ट ने हिस्सा लिया। विभिन्न भार वर्ग में हुए ट्रायल के आधार पर उप्र की टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन एसोसिएशन के आफिशियल की ओर से किया गया।

टीम में सीनियर पुरुष वर्ग से शहर के अभय वीर सिंह, ऋतुराज व सोहरत खान, उप्र पुलिस से अभिजीत कुमार, मेरठ से महेश पाल साहू व लखनऊ के मयूर गुप्ता का चयन हुआ। सब जूनियर बालक वर्ग में कानपुर के इशान पुरवार, यूथ बालक वर्ग में लखनऊ के अथर्व मिश्रा, सीनियर महिला वर्ग में अयोध्या की चांदनी, उप्र पुलिस की अनीता मिश्रा, जूनियर महिला वर्ग में हरदोई की मानसी सिंह का चयन हुआ है।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...