Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : यश अरोड़ा का चयन सैयद मुश्ताक अली टी-20 में

Kanpur : यश अरोड़ा का चयन सैयद मुश्ताक अली टी-20 में

Kanpur । बीसीसीआई की घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी के मैच 25 नवंबर से 8 दिसंबर तक पुणे के डेक्कन जिमखाना में खेले जा रहे हैं। इसमें कानपुर की सर पदमपत सिंघानिया स्पोर्ट्स अकैडमी (एसपीएसएसए) के खिलाड़ी यश अरोड़ा का चयन हुआ है। वह इस ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश की सीनियर टीम की ओर से खेलेंगे।
यश अरोड़ा ने अपनी तकनीकी दक्षता, समर्पण और निरंतर मेहनत के बल पर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए अकैडमी के अध्यक्ष अभिषेक सिंहानिया ने कहा कि यश का चयन अकैडमी की प्रशिक्षण गुणवत्ता और खिलाड़ियों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यश उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अकैडमी और कानपुर का नाम रोशन करेंगे। अकैडमी के सचिव आशीष सिंह चौहान ने कहा कि यह उपलब्धि अकैडमी में दी जा रही उच्च-स्तरीय ट्रेनिंग और प्रोफेशनल क्रिकेट संस्कृति का सकारात्मक परिणाम है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...