Kanpur । कानपुर शतरंज एसोसिएशन की ओर से 18 जनवरी को एक दिवसीय कनक विश्नोई मेमोेरियल महिला शतरंज प्रतियोगिता होगी। मैनावती मार्ग स्थित जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में होने वाली इस प्रतियोगिता में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, ऑफिस व अन्य किसी संस्था आदि की महिला प्रतिभागी, जो 7 वर्ष, 9 वर्ष,11 वर्ष,14 वर्ष,17 वर्ष,19 वर्ष से कम व (ओपन ) वर्ग में भाग ले सकती है। इस प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव से 9450590276 से, हरीश रस्तोगी से 8835444555 पर संपर्क कर अपनी प्रविष्ट करा सकते।