Monday, April 21, 2025
HomeखेलKanpur : विनर्स, यूनीमैक्स, बाबे लालू, वाईएमसीए, गांधीग्राम और एचबीटीयू की टीम...

Kanpur : विनर्स, यूनीमैक्स, बाबे लालू, वाईएमसीए, गांधीग्राम और एचबीटीयू की टीम बनी विजेता 

Kanpur । ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में सोमवार को छह मुकाबले खेले गए। जिसमें विनर्स, यूनीमैक्स, बाबे लालू, वाईएमसीए, गांधीग्राम और एचबीटीयू की टीम विजेता बनीं।
एचएएल मैदान पर खेले गए मैच में विनर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 194 रन बनाए। टीम की ओर से प्रियांशु ने 60 रन, सरवन ने 35 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी तरुन क्लब की टीम 29.2 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से रिषभ ने 35 रन व पीयूष ने 27 रन बनाए।
विनर्स क्लब ने 80 रन से मैच जीता। रामलखन मैदान पर खेले गए मैच में यूनीमैक्स की टीम 26.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सचिन ने 30 रन व शिवम ने 22 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी प्रताप इंटरनेशनल स्कूल की टीम 10 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। इससे यूनीमैक्स ने 60 रन से मैच जीता।
राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए मैच में एवरो क्लब की टीम 19.1 ओवर में 53 रन पर सिमट गई। जवाब में खेलने उतरी बाबे लालू जसराई ने 3.3 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता। आरपीसीए मैदान पर खेले गए मैच में सदर्न क्लब की टीम 25.1 ओवर में 88 रन पर सिमट गई।
जवाब में खेलने उतरी वाईएमसीए ने 12.5 ओवर में 7 विकेट पर 91 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीता। पीएसी मैदान पर खेले गए मैच में यशराज क्लब की टीम 32 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से विवेक ने 41 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी गांधीग्राम ने 17.4 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बनाए। टीम की ओर से राना अमरेंद्र ने 35 रन बनाए। एचबीटीयू मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल क्लब ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए।
टीम की ओर से कृष्ण पांडेय ने 48 रन व दिवाकर सिंह ने 46 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी एचबीटीयू ने 33.2 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाकर मैच दो विकेट से जीता। टीम की ओर से अभिसार अग्निहोत्री ने 64 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...