Saturday, April 19, 2025
HomeखेलKanpur: डीएवी कालेज को हराकर वीएसएसडी फाइनल में

Kanpur: डीएवी कालेज को हराकर वीएसएसडी फाइनल में

Kanpur: सीएसजेएमयू के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें वीएसएसडी कॉलेज ने डीएवी कॉलेज को 64 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
डीएवी मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में वीएसएसडी कॉलेज की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 175 रन बनाए। इसमें नीलेश ने 67 और शिवेंद्र श्रीवास्तव ने 53 रन की पारी खेली। जवाब में डीएवी कॉलेज की पूरी टीम 16.1 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। आयुशमान ने 46 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में वीएसएसडी कॉलेज से शिवेंद्र श्रीवास्तव ने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलायी। शिवेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब फाइनल मैच डीएवी मैदान पर 3 दिसंबर को पीपीएन कॉलेज बनाम वीएसएसडी कॉलेज के बीच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...