Kanpur: सीएसजेएमयू के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें वीएसएसडी कॉलेज ने डीएवी कॉलेज को 64 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
डीएवी मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में वीएसएसडी कॉलेज की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 175 रन बनाए। इसमें नीलेश ने 67 और शिवेंद्र श्रीवास्तव ने 53 रन की पारी खेली। जवाब में डीएवी कॉलेज की पूरी टीम 16.1 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। आयुशमान ने 46 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में वीएसएसडी कॉलेज से शिवेंद्र श्रीवास्तव ने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलायी। शिवेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब फाइनल मैच डीएवी मैदान पर 3 दिसंबर को पीपीएन कॉलेज बनाम वीएसएसडी कॉलेज के बीच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने दी।