Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित टैलेंट वूमेंस लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में आलराउंडर वर्षा ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। शुक्लागंज के सप्रू मैदान में पहले खेलते हुए केसीए आरेंज एकादश ने 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।
इसमें वर्षा शर्मा ने 85 व पूजा उपाध्याय ने 43 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में ग्रीन एकादश की सिम्पी थापा ने चार विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन एकादश 144 रन ही बना सकी और आरेंज एकादश ने मैच 31 रनों से अपने नाम किया।
लक्ष्य की ओर बढ़ती ग्रीन एकादश के चार बल्लेबाजों वर्षा ने पवेलियन लौटाकर टीम को जीत दिलाई। मैच में आलराउंडर प्रदर्शन के लिए वर्षा को मैन आफ द मैच चुना गया।


