Kanpur: उजबेकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मंगलवार को पालिका स्टेडियम में खेले गये सदभावना मैच में सीपी इलेवन के हाथों 45 रनों की शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दूधिया रोशनी में खेले गये मुकाबले में उज्बेकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले सीपी इलेवन को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपी इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। इसमें कप्तान अखिल कुमार ने छह चौकों की मदद से 48 रन, सैम्युअल पॉल ने पांच चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में उज्बेकिस्तान की ओर से ईजे मंसूर ने दो, अलीशेर अजीज, एमजे शौकत, केए बख्तियार, शेरमुख्म्मद ने एक-एक को आउट किया।
जवाब में उज्बेकिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 133 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से शेरमुख्म्मद ने नाबाद 45, केए बख्तियार ने 32 और इक्तियार ने दस रनों का योगदान किया। विजयी टीम से गौरांग राठी ने तीन, अनुभव ने दो, सुमित सुधाकर और मनीष सोनकर ने एक-एक विकेट लिया। इस मौके पर पियूष अग्रवाल, चंदंन अग्रवाल, डा. स्टेनली ब्राउन आदि मौजूद रहे।