Sunday, April 20, 2025
HomeकानपुरKanpur : प्रभु को सच्चे मन से याद किया जाए तो अपने...

Kanpur : प्रभु को सच्चे मन से याद किया जाए तो अपने भक्तों की रक्षा करेगे जरूर : मनु महाराज

Kanpur ।स्वर्गीय जगदीश वाजपेई की स्मृति में आजाद नगर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में कथावाचक विद्या वाचस्पति डॉ. मनोज कुमार शुक्ला (मनु महाराज) ने श्री शिव महापुराण कथा में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह प्रसंग सुनाया गया। इससे पूर्व भगवान शिव-माता पार्वती और शिव महापुराण की विधिवत पूजा- अर्चना करने के बाद कथा शुरू हुई। इस दौरान सजीव झांकियां भी सजाई गई।
#kanpur
कथा वाचक मनोज कुमार शुक्ला (मनु महाराज) ने शिव- माता पार्वती विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि माता पार्वती ने हिमालय राजा के यहां पर जन्म लिया था। पार्वती बचपन से ही भगवान भोलेनाथ को मानती थी। इसीलिए भोलेनाथ से माता पार्वती का विवाह हुआ। उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा कि भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के पहले से ही तारकासुर राक्षस का तीनों लोक में अत्याचार था और उसका वध भोलेनाथ व माता पार्वती के पुत्र से होना था। इसीलिए भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह पहले से ही होना तय था। यानी यह सब लीला भगवान की थी। इस दौरान श्रद्धालुओं को धार्मिक भजनों पर नृत्य करते हुए भी देखा गया।
#kanpur
उन्होंने कहा कि अपनी कथा में  कहा कि भगवान को यदि सच्चे मन से याद किया जाए तो वे अपने भक्तों की रक्षा करने स्वयं आते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. अभिषेक बाजपेई, मनीष बाजपेई, गिरीश,सतीश,सात्विक अवस्थी,अभिषेक अवस्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...