Kanpur: अंडर-19 महिला टीम के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश की अंडर-16 मेन्स टीम ने बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्रॉफी के फाइनल में पंजाब को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराते हुए चैम्पियन का ताज हासिल किया। तीन दिन के अंदर यूपी को इस सीजन का दूसरा खिताब मिलने की उपलब्धि पर यूपीसीए ने महिला टीम की ही तरह दस लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।
गुजरात के लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में खेले गये इस चार दिवसीय मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 380 रन बनाने के बाद पंजाब की पहली पारी 364 पर समेटकर 16 रनों की बढ़त हासिल की। चौथे दिन शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में 41 ओवर में तीन विकेट पर 179 रन बनाते हुए मैच ड्रा कराया। पहली पारी में मिली 16 रन की बढ़त के आधार पर उत्तर प्रदेश को विजेता घोषित किया गया। दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाने वाले उत्तर प्रदेश के शांतनु सिंह को मैन ऑफ द मैच व सीरीज दोनों चुना गया। शांतनु ने पहली पारी में 85 व दूसरी में 54 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए। वहीं टीम को खिताब दिलाने में सार्थक चेची (54), कुशल यादव (82), कैफ रहमान (71), आर्यन त्यागी (चार विकेट) औऱ मो. अर्शमान (तीन विकेट) ने भी अहम भूमिका निभायी। मैचोपरांत यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव रियासत अली ने विजेता उत्तर प्रदेश टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि विजय मर्चेंट ट्राफी जीतने पर यूपी टीम को बधाई देने के साथ ही बताया कि विजेता टीम को दस लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।