Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलKanpur: ग्रीनपार्क में उत्तर प्रदेश ने बढ़ाये जीत की ओर कदम

Kanpur: ग्रीनपार्क में उत्तर प्रदेश ने बढ़ाये जीत की ओर कदम

  • Kanpur: गोवा को फॉलोऑन खेलने पर किया मजबूर, मेहमान टीम अभी भी 286 रन पीछे

Kanpur: कर्नल सीके नायडू ट्राफी के ग्रीनपार्क में खेले जा रहे मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश को गोवा के खिलाफ जीत की ओर कदम बढ़ा दिये हैं।

उत्तर प्रदेश के पहली पारी में 587 रनों पर पारी घोषित करने के बाद गोवा की टीम पहली पारी में मात्र 194 रनों पर सिमट कर फॉलोऑन खेलने पर विवश हुई हालांकि दूसरी पारी में गोवा ने संभलकर खेलते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए हैं। गोवा को अभी भी यूपी की लीड उतारने के लिए 286 रनों की जरूरत है जबकि सोमवार को खेल का अंतिम दिन है। इसलिये उसकी पूरी कोशिश होगी कि मैच किसी तरह ड्रा कराया जा सके।

#Kanpur:

रविवार को उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने गोवा पर जमकर कहर बरपाया। कल के दो विकेट पर 82 रनों से आगे खेलने उतरी गोवा की टीम पहली पारी में मात्र 112 रन और जोड़कर 62.2 ओवर में 194 रनों पर पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गयी। टीम से कल के नाबाद बल्लेबाज अजना तोहता तथा कप्तान कुशल हटगंडी के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की ढह गयी। तोहता ने 107 गेंदों में 96 चौकों की मदद से 63 और कुशल ने 103 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। शेष बल्लेबाजों में शिवेंद्र भुजवल ने 17, आर्यन अजय नार्वेकर और एस पालकर ने 12-12 रनों का योगदान किया। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सके। उत्तर प्रदेश से विजय कुमार और प्रशांतवीर ने 3-3, रिषभ बंसल ने दो तथा कुणाल त्यागी ने एक विकेट लिया। पहली पारी में खराब प्रदर्शन का खामियाजा गोवा को फॉलोऑन खेलकर उठाना पड़ा। हालांकि ओपनर अजना तोहता और चिट्टम देवानकुमार ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के संभलकर खेलते हुए 29 ओवर में 107 रनों के स्कोर तक टीम को पहुंचा दिया है। अजना 87 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 57 तथा देवानकुमार 87 गेंदों में सात चौके लगाकर नाबाद 44 रन बना चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...